ईरान और इराक की सीमा पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसमें 70 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। रविवार को ईरान और इराक की सीमा पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इर्बिल और कुवैत तक भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, शाम 4.37 बजे सारपोल-ए-जाहेब शहर के दक्षिण पश्चिम से 20 किमी दूरी पर भूकंप का केंद्र बिंदु था।
 

भूकंप के तेज झटकों से दहला ईरान, इराक और कुवैत, 70 लोग घायल

ईरान की सीमा पर रविवार को आए भूकंप के झटकों ने इराक और कुवैत को भी हिला दिया। ईरान-इराक सीमा पर भूकंप के झटके लगने के 30 मिनट बाद ईर्बिल में भी भूकंप के झटके लगे।

ईएमएससी (European-Mediterranean Seismological Centre) के अनुसार, कुल सात बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। ईरान के मीडिया के मुताबिक, इस भूकंप में कम से कम 115 लोग घायल हुए हैं। इराक स्टेट मीडिया के मुताबिक, उनके देश में भुकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इसी क्षेत्र में पिछले साल आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने 600 से अधिक लोगों की जान ली थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *