कुवैत में पिछले सप्ताह से बारिश ने अपना जलवा बीखेर रखा है, शहर के कई इलाको में तो बाढ़ कि जैसी स्थिति बनी हुई है, इस बीच देश के सबसे बड़े रिफाइनरी कंपनी ने भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए आज के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.
करीब पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण आज कुवैत कि सबसे बड़ा रिफाइनरी Kuwait National Petroleum Company ने 9 नवम्बर से ही छुट्टी दे दी है, आपको बता दें अभी फिलहाल हाल ऐसा है कि लोगों को सड़को पर गाड़ी चलाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही स्थानीय नगर निगम ने रोड कि साफ सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया है.
अंतरिक्ष विज्ञानशास्री अब्दुल अज़ीज़ अल करावी ने बुधवार को अनुमान लगाया. कि देश में शनिवार से लेकर रविवार सुबह तक अस्थिर मौसम रहेगा, ऐसा अनुमानित है.
रोड पर पानी जगह जगह जमा हो गया है जिससे कि लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है हालांकि अभी भी मौसम ठीक नहीं है. खाड़ी देशों के पल-पल कि खबर हिंदी में पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करे.