सारे प्रवासी भारतीय जो खाड़ी देश कतर कुवैत बहरीन ओमान यमन सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भारत की यात्रा की सोच रहे हैं उनके लिए अभी-अभी एक एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया जानकारी है.
आपको बताते चलें भारत का दक्षिणी इलाक़ा जैसे कि केरल इस वक्त पूरी तरीके से बाढ़ ग्रस्त हैं और कल हमने यह जानकारी दी थी कि अगले 4 दिनों तक के लिए कोच्चि एयरपोर्ट को तत्कालिक बंद कर दिया गया है, अर्थात अभी कुछ एयरपोर्ट से आने और जाने वाली फ्लाइट के साथ ही कोच्चि एयरपोर्ट होते हुए दूसरे शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट ों को भी सस्पेंड किया जा चुका है.
अभी अभी जो जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी है उसके अनुसार कोच्चि एयरपोर्ट की तात्कालिक यात्रा 26 अगस्त तक निरस्त कर दी गई है, आधिकारिक बयान में कहा गया कोच्चि एयरपोर्ट जो कि एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है से विमानों का संचालन अत्यधिक पानी के कारण 26 अगस्त तक शुरू नहीं की जा सकेगी.
आपको बताते चलें 14 अगस्त को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के आस-पास बहुत ज्यादा पानी होने के कारण कुवैत से आ रही एक फ्लाइट रनवे पर फिसल गई और रनवे पर लगी पत्तियों के बीच टकरा गई हालांकि कोई भी दुर्घटना की यह जान माल की क्षति की सूचना नहीं मिली. लेकिन आगे के हालात को देखते हुए भारतीय विमान प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 26 अगस्त तक प्रभाव से मुक्त कर दिया है.
इस खबर पर लगातार हमारी अपडेट बनी रहेगी आप पढ़ते रहें खाड़ी खबर.