सऊदी अरब को सबसे सख्त कानून व्यवस्था वाला देश माना जाता है. यहाँ अब भी कई जुर्म की सजा मौत है. इस साल यहाँ मर्डर, ड्रग ट्रैफिकिंग, रेप, और रॉबरी जैसे मामलों में दोषी पाए गए 153 लोगों को मौत की सजा दी गयी थी.

ये अकड़ा पहले के साल के मुकाबले कम है. साल 2015 में यहाँ 158 लोगो को मौत की सजा दी गयी थी. इसी सिलसिले में आज हम आपको सऊदी अरब के कानून के हिसाब से ऐसे 10 जुड़ के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी सजा मौत या उससे भी भयानक है.
 

 
जुर्म- ईशनिंदा या जादूटोना
सजा- मौत
जुर्म- राजद्रोह या आतंकवाद
सजा- मौत
जुर्म- रेप या समलेंगिकता
सजा- मौत
जुर्म- इरादतन या गेर इरादतन हत्या
सजा- मौत
 

जुर्म- शराब पीना
सजा- 500 कोड़े
जुर्म- शादी के बाद सेक्सुअल रिलेशन
सजा- पत्थरो से मार-मार कर मौत
जुर्म- चोरी या लूटपाट
सजा- दाया हाथ काटने की सजा
जुर्म- चोरी, लूटपाट के साथ हत्या
सजा- मौत
जुर्म-ड्रग्स
सजा- कोड़े या मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *