सोशल मीडिया पर आज कोई भी खबर लोगो तक सेकंडो में पहुँच जाती है. ऐसे में कई खबर ऐसे भी होते है. जो कि पुर्णतः गलत या फेक होते हीन जिसे हमलोग सही मान बैठते हैं. एवं कभी कभी ये गलत जानकारी कारण हमारे जीवन में भी बुरा हो जाता है.
 
कुछ इसी तरह से एक सोशल मीडिया पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है कि आप अब कार्टून बॉक्स को नहीं ले जा सकते क्यूंकि इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तरह बंद कर दिया है, तो चलिए जानते है कि इसमें कितना सच्चाई है या झूठ…

ऊपर में जो इमेज आपने देखा है वो एडीटेड है और आपको बात दें की ये न्यूज़ पूरी तरह से गलत है, यानि क फेक है. आप इसका डिटेल गल्फ एयर वेबसाइट बैगेज पॉलिसी पर जाकर देख सकते हैं कि बैगेज पालिसी क्या है?
 
नवीनतम गल्फ एयर के पालिसी के अनुसार:
प्रभावी रविवार 15 जुलाई 2018, भारत, पाकिस्तान या बांग्लादेश से उड़ान भरने वाले सभी खाड़ी हवाई यात्रियों को सामान के check-in a maximum of two pieces of baggage, with a maximum combined weight as per Gulf Air’s baggage allowance. मत्लाब्ब कि मैक्सिमम दो बैग मैक्सिमम वेट के साथ ले जाने कि अनुमती है. Gulf air के अनुसार आप कुछ जयादा शुल्क देकर और भी सामान ले जा सकते हैं.
 
आप खुद इस लिंक पर क्लिक करके इनके बगेज रूल को पढ़ सकतें है https://www.dgca.gov.kw/en/travellers/traveller-information/departure-procedures/passenger-luggage
ये संशोधन सभी टिकटों पर लागू होते हैं, भले ही 15 जुलाई 2018 से यात्रा के लिए जारी करने की तारीखों के बावजूद।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *