खाड़ी देश में फिर एक भयानक बस हमले की खबर ने लोगों को थर्रा दिया है. इस रूह को कंपा देने वाले हमले में 51 लोग मारे गए हैं जिसमें 40 बच्चे शामिल है. यह हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में किया गया है. यहां सऊदी अरब नीत गठबंधन द्वारा हवाई हमला करके एक बार फिर से बच्चों से भरी बस को निशाना बनाया गया है.
रेड क्रॉस ने आज मृतकों की नई संख्या की जानकारी दी. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने यह भी बताया कि सऊदी अरब की सीमा से लगते विद्रोहियों के गढ़ सादा प्रांत में गुरूवार को हुए हमले में 79 लोग घायल हुए जिनमें से 56 बच्चे हैं.
मालूम हो कि इससे पहले 10 अगस्त को सादा के उत्तरी प्रांत दहयान में भी एक बस पर हवाई हमला किया गया था. जिसमें 29 बच्चे मारे गए थे. जबकि 48 लोग घायल हो गए थे. इस हमले की यूनिसेफ ने काफी निंदा की थी. जबकि इस हमले से पूरा यमन दहल उठा था.