खाड़ी देश में एक शादी समारोह में उस वक्त कोहराम मच गया जब अचानक उसपर हवाई हमला कर दिया गया। वहां एक ही झटके में सबकुछ नष्ट हो गया, मौके पर तबाही जैसा मच गयी। इस हवाई हमले में दुल्हन समेत 20 लोगों की जान एक ही झटके चली गयी। जबकि दूल्हे समेत 45 लोग घायल हो गये। इस शादी का आयोजन यमन में किया गया था। घायलों को आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

उत्तरी प्रांत सादा में हुए इस हवाई हमले में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन का हाथ होने की बात सामने आई है, लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस हवाई हमले का निशाना अल-ताहिर जिले के घफिराह गांव में आयोजित शादी समारोह था। सऊदी गठबंधन का दावा है कि उन्होंने कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है। वे सिर्फ बागियों के ठिकानों को टारगेट करते हैं।

सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन बलों से लड़ने वाले ईरान-सहयोगी शिया हुथई विद्रोहियों ने सादा में अपना गढ़ बना रखा है। इसके अलावा सोमवार को भी यमन के जाबिद जिले में एक स्कूल के पास हवाई हमला हुआ था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी और 4 घायल हुए थे। इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए बने रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *