उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव माछरा में एक अजीब हादसा देखने को मिला. लोगों का कहना है कि इस गांव के ऊपर से गुजर रहे एक विमान से निकली चिंगारी से गांव में एक घर की छप्पर और कार में आग लग गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार घटना बुधवार दोपहर उस वक्त हुई जब गांव के ऊपर से होकर गुजर रहे विमान से कोई वस्तु नीचे गिरी और जमीन पर पहुंचने से पहले ही वह धमाके के साथ हवा में फट गयी.
उससे निकली चिंगारी और उसके जलते टुकडे़ नीचे खड़ी एक कार के बोनट और नरेश त्यागी के घर के पास एक छप्पर पर गिरने से उनमें आग लग गयी. प्रवक्ता के अनुसार फॉरेसिंक टीम को जांच के लिये बुलाया गया टीम ने मौके से अवशेष एकत्रित किये, जिनकी जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले हवाई जहाज से कई बार मल गिराने की घटना सामने आई है. प्लेन लैंडिंग के समय मानव मल हवाई जहाज से घरों पर गिराने के आरोपों को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एयरलाइन पर 50, 000 रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया हुआ है. हालांकि इस घटना में वह वस्तु क्या थी यह जांच होने के बाद ही मालूम हो पाएगा.
इनपुट: aajtak