रमजान के महीने की शुरुआत होने को है और जगह-जगह देश विदेशों मे मुस्लिम समुदाय रमजान की तैयारियों मे जुट गये हैं. कई देशों ने जैसे सऊदी अरब ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी है की वह रमजान के दौरान ग्राहकों को सामग्रियों मे छूट देंगे. तो अगर आप इस महीने भारत लौट रहे हैं तो तो ढेर सारे खाने की चीज़ें आप बहुत सस्ते दामों पर अपने परिजनो के लिए ले कर लौट सकते हैं. जिसमें चोकलेट, ड्राई फ़्रूट इत्यादि शामिल हैं.
90 % डिस्काउंट है अमीरात में बहुत ज्यादा
अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि रमजान में उपभोक्ताओं को वस्तुओं और प्रमुख खाद्य पदार्थों की कीमतों पर 90 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. यह डिस्काउंट की घोषणा बुधवार को शारजाह संघ को-ऑप मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्थव्यवस्था मंत्रालय में उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक डॉ हाशिम अल नुआइमी द्वारा की गयी.
खलीज टाइम्स के अनुसार संयुक्त अरब में 90 % छूट बहुत ज्यादा है. रमजान के दौरान यह भारी छूट अधिक प्रतिस्पर्धीता और उपभोक्ता मांग में वृद्धि के चलते की गयी है. शारजाह सहकारी समिति ने रमजान के दौरान 1,000 खाद्य वस्तुओं पर सब्सिडी देने की योजना को भी बनाया है.
कम आय के लोगों की होगी मदद
शारजाह सहकारी समिति के महानिदेशक मजीद सलेम अल जुनैद ने कहा की यह कदम उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए एक पहल के रूप में है, जिसमे सामानों पर 50-70 फीसदी छूट की कीमतें हैं और यह कहीं ना कहीं कम आय वाले लोगों की मदद करेगा.
खलीज टाइम्स के अनुसार यह डिस्काउंट अमीरात में आज से शुरू हो जाएगा और यह रमजान के अंत तक जारी रहेगा