ईरान के सरकारी टीवी ने रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना तथा अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बीच इस साल की शुरुआत में करीबी आमना-सामना दिखाने वाला एक फुटेज प्रसारित किया है.
प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार, यह भिड़ंत पर्शियन खाड़ी में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होमरूज जलसंधि में 21 मार्च को हुई. टीवी एजेंसी ने कहा कि वीडियो एक डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के तौर पर शनिवार को प्रसारित किया गया. ईरान पर अमेरिका के नए प्रतिबंधों तथा ईरानी तेल के आयात को खत्म करने की ट्रंप प्रशासन की योजना के बीच इस फुटेज को दिखाने का मकसद ताकत का प्रदर्शन हो सकता है.
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीदने के लिये कहा है. लेकिन ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा है कि भारत ईरान से तेल खरीदने और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर प्रतिबद्ध है. दरअसल ईरान के साथ परमाणु करार तोड़ने के बाद अमेरिका उसे अलग-थलग करने की कोशिश में है.
The Philippines on February 12 expanded a ban on its citizens working in Kuwait after President Rodrigo Duterte angrily lashed out at the Gulf state over reports of Filipino workers suffering abuse and exploitation. Authorities say 252,000 Filipinos work in Kuwait, many as maids, yet domestic workers there are not covered by ordinary labour legislation. / AFP PHOTO / TED ALJIBE
इसी सिलसिले में ईरान के तेल निर्यात को प्रभावित करने के लिए अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने शुरू किए हैं. अमेरिका चाहता है कि उसके सहयोगी देश चार नवंबर से ईरान से तेल खरीदना बंद कर दें