सऊदी में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कई कामों में उनपर लगे प्रतिबंध को हटाने की पहल की जा रहे. ताकि महिला भी पुरुषों के तरह सम्मान के साथ जी सके. सऊदी महिलाओं के हुनर और कामों की सराहना की जाने लगी है. लेकिन इसी बीच सऊदी महिलाओं से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो दुनिया के लोगों के सामने उनका मजाक बनाने के लिए काफी है.
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. बता दें कि महिलाओं के जुड़ा यह वीडियो सऊदी के रियाद से सामने आया है. विडियो में दिख रहा में पांच सऊदी महिलाऐं बीच सड़क पर एक दुसरे से जबरदस्त तरिके से मारपीट कर रही है.
डेली मेल की रिपोर्ट की माने तो इन महिलाओं में से एक महिला ने तो हद ही पार कर दी उसने तो लड़ाई करते वक़्त अपने छोटे बच्चे को ही सड़क पर पटक दिया और दूसरी महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चौंकाने वाली इस घटना को देख सड़क पर गुज़रती कारों में बैठे लोग देखते रहें और किसी ने इन बेख़ौफ़ महिलाओं की दरिंदगी को रोकने की कोशिश नहीं की.
विडियो में यह साफ साफ़ देखा जा रहा है कि एक महिला ने लड़ाई के दौरान कई बार बच्चे को पटक दिया. यह देख मौके पर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिए और कुछ पल रुककर वहां से चला गया.