संयुक्त अरब अमिरात में एटिसलत और DU मुफ्त में इंटरनेट सेवा मोबाइल फोन के जरिए प्रदान करने के लिए अपनी बात संयुक्त अरब अमीरात सरकार के सामने रखी है, नए प्रपोजल के तहत तहत संयुक्त अरब अमीरात में मोबाइल फोन पर परिवारजनों को या मोबाइल उपयोग करने वाले लोगों को मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जाएगी.
शिक्षा मंत्रालय और दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के बीच में सम्मति बनने के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए मुफ़्त internet की व्यवस्था की गयीं हैं. यह उन सब परिवार वालों को मिलेगा जिनके घर Internet connection उपलब्ध नही हैं.
यह घोषणा बुधवार को हुई. Etisalat और DU internet प्रदान करने वाले कम्पनियों से मिल कर यह सुविधा देंगे, इसका मुख्य मक़सद मुफ़्त internet सेवा बहाल करना होगा ताकि बच्चों की पढ़ाई न रुके.
“In coordination between the Ministry of Education and the Telecommunications Regulatory Authority (TRA), Etisalat and du will provide mobile internet for families who have no home internet to enable distance learning,” said a statement on Wednesday.
TRA announced that it has coordinated with service providers to provide free internet data via mobile phone to families with no home internet services, in order to facilitate their access to a distance learning service launched by the Ministry of Education with the support of Etisalat and Du.
Accordingly, the two national companies will provide a package of data needed to access the distance learning feature for families without home internet, free of charge.