भारत से दुबई जा रही एक फ्लाइट में यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद फ्लाइट में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. यात्री के अगल बगल बैठे अन्य यात्री भी घबरा गए और घबराहट में विमान के क्रू मेंबर्स को यह जानकारी दी.
यह घटना श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुक्रवार की दोपहर दुबई जाने वाली फ्लाइट की है. जानकारी के अनुसार यात्री की हालत बिगड़ने पर वह विमान से बाहर हो गया. विमान से बाहर आने के बाद उसने वह फ्लाइट छोड़ दी. हालांकि फ्लाइट के पायलेट क्रू टीम ने कुछ समय तक उसका इंतजार किया मगर यात्री ने खुद ही दुबई की फ्लाइट से जाने से मना कर दिया.
बताया जा रहा है कि यात्री का नाम फतेहजीत था, जो शुक्रवार को दुबई जाने के लिए दोपहर को राजासांसी एयरपोर्ट पहुंचा. अपने पासपोर्ट नंबर एन9733920 व अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद वह विमान में सवार हो गया. इससे पहले कि विमान उड़ान भरता, उसकी तबीयत खराब हो गई और उसने फ्लाइट छोड़ने का फैसला किया.