दुबई के एक भारतीय शख्स को नेपाल की एक लड़की के साथ प्यार हो गया। दोनों एक साथ काम करते थे, इस दौरान वे एक दूसरे के करीब आ गए। बात आगे बढ़ी और दोनों फिर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। शख्स का नाम सद्दाम भाटी है जो भारत के कुचामन का रहने वाला है। जबकि युवती नेपाल की रहने वाली है। दोनों ने कई दिनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया। सद्दाम ने उससे शादी करने का स्टेटस फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। फिर कुछ दिनों के बाद वो वतन लौट आया। वो काफी दिनों तो कुमाचन में रह गया और युवती से कांटेक्ट करना बंद कर दिया। उसके बाद युवती भी कुचामन पहुंच गई। यहां पहुंचते ही युवती को उस वक्त झटका लगा, जब उसे यह पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। यह जानने के बाद वो थाने में पहुंच गई।
दुबई में रहने वाली ग्राम विकास समिति रहनगर जिला चितवन (नेपाल) निवासी गीता पुत्री इन्द्रप्रसाद उर्फ सिमरन भाटी का दावा है कि सद्दाम से 3 साल पहले दोस्ती फिर प्यार हो गया। सालभर बाद दुबई में वे साथ रहने लगे। महीनेभर पहले दुबई कोर्ट में उन्होंने शादी के लिए संपर्क किया। लेकिन विजिट वीजा होने के कारण शादी रजिस्टर नहीं हुई। सद्दाम ने फेसबुक अकाउंट पर गोट मैरिड का स्टेटस अपडेट कर दिया। गीता ने पुलिस को आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। उसने बताया कि वह दुबई में 3 साल से रह रही है। वहां अन्ना दोहन नामक प्रतिष्ठान में नौकरी करती थी। उस दौरान उसकी दोस्ती कुचामन के गुलजारपुरा निवासी सद्दाम भाटी से हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद युवती दूसरी जगह प्रमोटर के रूप में काम करने लगी। साल भर बाद वह और सद्दाम लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दो साल साथ रहने के बाद उसने उससे शादी के लिए कहा। इस पर वह जल्द शादी करने का कहता रहा। बाद में उन्होंने दुबई कोर्ट में शादी रजिस्टर करने के लिए संपर्क किया। युवती का विजिट वीजा की अड़चन आई। युवती ने बताया कि इस पर 6 जून को युवक ने फेसबुक पर अपने स्टेटस को उसके साथ शादी करने का अपडेट किया। जिसमें उसका नाम गीता से बदलकर सिमरन भाटी किया। उसे जब सद्दाम के पहले से शादीसुदा होने की जानकारी मिली तो युवक ने कहा कि वह पहली प|ी से तलाक लेकर उससे शादी कर लेगा। युवती ने दुबई से उसकी कुचामन में रह रही प|ी से भी बात की।
तलाक के नाम पर दुबई से आया, तोड़ दिया संपर्क
युवती ने बताया कि पिछले महीने युवक के 2-3 रिश्तेदार दुबई आए और भारत में तलाक लेकर वापस आने व विधिवत शादी करने की कहकर कुचामन आ गए। यहां आने के बाद युवक ने उससे संपर्क खत्म कर दिया। सद्दाम के भाई और अन्य संबंधियों ने उसके पास जो नंबर थे, उन पर संपर्क किया तो उसे बताया कि वह तो जेल में है। युवती ने बताया कि सद्दाम जिस जगह काम कर रहा था उस कम्पनी और खुद युवती ने दुबई में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि उससे पूर्व वह दुबई से भारत पहुंच चुका था। उसने बताया कि फिर विदेशी न्यूज चैनल के माध्यम से भी उन्होंने न्याय की लड़ाई लड़ते हुए कुचामन पहुंची है। नेपाल की युवती सिमरन जब थाने पहुंची तो सद्दाम ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। सद्दाम अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा था। जबकि उसके कुछ और परिवार वाले भी साथ थे।