दुबई की यात्रा का सपना देखने वाले 64 भारतीयों का सपना तब सपना ही रह गया जब उन्होंने अपने 18 लाख रूपये गंवा दिए.
खलीज टाइम्स के अनुसार भारतीय राज्य गुजरात के द्वारका शहर के एक ग्रुप ने मुंबई में रहने वाले एक टूर ऑपरेटर को दुबई यात्रा के लिए भुगतान किया था. प्रत्येक नागरिक ने 37,800 रुपयों का भुगतान किया था, यह पिछले दिसम्बर की बात है जब भुगतान किया गया था.
खलीज टाइम्स के अनुसार पुलिस ने बताया की ” सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के सदस्यों ने दुबई की यात्रा के लिए मुंबई में रहने वाले ऑपरेटर को छह दिन और पांच रातों के लिए 18 लाख रूपये का भुगतान किया था हालाँकि यह यात्रा स्थगित कर दी गयी थी की यात्रा के लिए रूपये पुरे नहीं हैं.”
बलबीर सिंह यादव, प्रेसिडेंट ऑफ़ एसोसिएशन ने कहा की “उन्होंने इस इंटरनेशनल यात्रा के लिए एक दैनिक अखबार पर विज्ञापन देखा था, जिसके बाद सभी सदस्यों ने इंटरनेशनल यात्रा सुनकर ऑपरेटर को भुगतान करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा की “उन्हें इस पैकेज में इस लिए रूचि हुई क्योंकि यह अन्य महंगे पैकेज की तुलना में सस्ता था.”
उन्होंने कहा की “यात्रा कैंसिल होने के बाद से हर रोज हम ऑपरेटर को पूछते थे की हमारे पैसे कहाँ हैं और कब मिलेंगे और जो हर रोज हमें हमारे रुपयों को वापस करने का वादा करता था परन्तु कभी भी वह रूपये वापस नहीं आये.”
खलीज टाइम्स के अनुसार “इतना समय हो जाने के बाद व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी और द्वारिका पुलिस ने कांटेक्ट कर टूर ऑपरेटर को पकड़ा, जिसे अगले दो दिन बाद दिल्ली लाया जायेगा.