अबू धाबी हवाई अड्डे पर गुरुवार को सुबह में एक निकासी अभ्यास (evacuation exercise) का आयोजन किया जायेगा. निकासी अभ्यास की शुरुआत हवाई अड्डे एक डिपार्चर एरिया में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगा. हालांकि यह भी कहा गया है गया है कि निकासी अभ्यास से हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक गुरुवार को हवाई अड्डे का संचालन सामान्य के रूप में जारी रहेगा. अबू धाबी हवाई अड्डे प्रशासनिक विभाग का कहना है निकासी अभ्यास का मुख्य उद्देश्य है इमरजेंसी रेस्पोंसे एजेंसीज के क्षमता का आंकलन करना. अभ्यास के माध्यम से यह जांचा जाएगा कि संकट की स्थिति के लिए इमरजेंसी रेस्पोंसे एजेंसीज तैयार है या नहीं.
यह ऑपरेशन संयुक्त अरब अमीरात के सिविल डिफेन्स के आवश्यकताओं के अनुसार चलाया जा रहा है. फिलहाल हवाई अड्डे के मिडफील्ड टर्मिनल पर काम जारी है. यहां बन रही नई इमारत अगले साल के अंत में खुलने की उम्मीद है. यह भी उम्मीद की जा रही है कि एतिहाद एयरवेज वहां पर चला जाए.