काफी लोगों के दिलों मैं एक सवाल रहता है और जो आजकल बहुत पूछा भी जा रहा है . वो सवाल ये है के जो लोग छुट्टी जाकर वापस नहीं आते हैं तो क्या वो दुसरे visa पर वापिस आ सकते हैं और अगर सकते हैं तो कैसे .

 
इस सवाल के बारे मैं हमारी खाड़ी ख़बर टीम ने तहकीकात की और इसके बारे मैं ट्विटर पर जव्वाज़त से सवाल किआ गया , हमारी टीम ने पूछा की अगर कोई शख्स सऊदी अरब से छुट्टी जाता है और फिर वापिस नहीं आता है तो क्या वो वापिस आ सकता है और अगर आ सकता है तो कब तक .
इस बारे मैं जव्वाज़त ने ट्विटर पर हमको बताया के जो शख्स छुट्टी चला गया है वो तीन साल पहले वापिस नहीं आ सकते ,
आज हम आपको दो तरीक़े बताते हैं जे जैसे आप वापिस आ सकते हैं .

1 , अगर आपका इकामा ख़तम नहीं हुआ है तो आप वापिस आ सकते हैं इसके लिए आपको अपने कफील या कंपनी से बात करे अगर वो चाहे तो आप वापिस जा सकते हैं
2 , अगर आपका इकामा ख़तम हो गया है तो आप अपने पुराने कफील से कहे की वो आपके लिए visa निकाले वो आपको दोबारा बुला सकता है ,
3: अगर आप इनमे से कोई भी उपाय नही कर सकते तो फिर आपको 3 साल इंतजार करना होगा.
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *