क़ानून नाफ़िज़ करने वाले इदारों ने पिछले एक साल के दौरान 8 हज़ार 627 लोगो को अलग अलग जुर्म में गिरफ्तार किया गया ,सबक़ न्यूज़ ने क़ानून नाफ़िज़ करने वाले इदारों के हवाले से लिखा है कि गिरफ्तार किए हुए लोगो में 4 हज़ार 841 सऊदी और 3 हज़ार 786 गेर मुल्की शामिल जिनका ताल्लुक़ 43 मुल्को से है,नशीली दवाओं के स्मगलर और जुर्म वाली चीज़ों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 102 क़ानून नाफ़िज़ करने वाले इदारे के अहलकार ज़ख्मी हुए ,जबकि 24 मुजरिम हलाक और 28 ज़ख्मी हुए.
क़ानून नाफ़िज़ करने वाले इदारों की तरफ से रिपोर्ट में कहा गया है कि पकड़े जाने वालों के पास से लाखों की तादाद में नशे वाली गोलियां बरामद हुई ,और अलग अलग कार्रवाइयों के दौरान 28 टन चरस ,8 किलो ग्राम खाम हेरोइन , 83 किलो ग्राम तैय्यार हुई ही हेरोइन,47 किलो ग्राम मारजीवना (ये भी एक नशीली पदार्थ ही होता है),21 किलो ग्राम इफ्योन,4 किलो ग्राम कोकीन ,1092 बोर का अलग अलग बोर का असलाह ,और 22 हज़ार से ज़्यादा कारतूस ,4 करोड़ 88 लाख 4हज़ार 695 सऊदी रियाल भी बरामद हुए.