रियाद – रॉयल सऊदी वायु रक्षा बलों ने बताया कि, सऊदी के दक्षिणी शहर नज़रान की ओर ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से बड़ा हमला किया है. हौथियों ने रविवार को सऊदी पर हमला किया.
सऊदी गेजेट के मुताबिक, गठबंधन बलों के प्रवक्ता कर्नल तुर्कि अल-मलिकी ने कहा कि यमन में सादा गवर्नमेंट से मिसाइल हमला शुरू किया गया. सऊदी सेना के मुताबिक, शाम 4.24 बजे हौथियों ने हमला किया. रविवार को और मिसाइल के स्प्लिंटर्स नज़रान के आवासीय इलाकों में एक सऊदी राष्ट्रीय स्वामित्व वाले खेत में गिर गए.
वैसे आपको बता दें कि, गठबंधन बालों ने मिसाइल रोक दी और उसे नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
जजान में भी दागी गयी थी मिसाइल
लेकिन शुक्रवार को अरब न्यूज के अनुसार सऊदी वायु सेना अरब के सीमावर्ती जजान में हौथी लड़ाकों द्वारा दागी गयी बैल्लिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने में कामयाब रही.इस हमले से पहले भी इस हफ्ते हुए मिसाइल हमले में दागी गयी मिसाइल को सऊदी वायु सेना द्वारा रोक लिया गया था.
सोमवार को भी दागी थी मिसाइल
सोमवार को कर्नल तुर्की अल-मलिकी ने कहा था की “मिसाइल यमन के अमरान प्रान्त से 10:16 pm पर दागी गयी थी और इस मिसाइल का लक्ष्य नजरान प्रान्त को नुकसान पहुँचाना था.” उन्होंने कहा था की “मिसाइल को नजरान क्षेत्र को नुकसान पहुँचाने से पहले ही रोक लिया गया था.”
यह हमला सऊदी गठबंधन की चेतावनी के बाद हुआ जिसमे कहा गया था की “जो भी हौथी लड़ाकों को यह आतंकवादी हमले करने और नागरिकों के क्षेत्रों को लक्ष्य बनाने के लिए समर्थन कर रहा है उसे सऊदी अरब बर्दाश्त नहीं करेगा और जल्द ही प्रतिक्रिया लेगा.”
कर्नल अल-मलिकी ने कहा की “सऊदी अरब में अब तक हौथी लड़ाकों द्वारा 119 मिसाइल हमले किये गए हैं, जिनमे से सभी मिसाइल को नष्ट करने में सऊदी वायुसेना कामयाब रही.”