संयुक्त अरब अमीरात में एक पत्नी को अपने पति के मर्जी के बगैर ऐसा काम कर दिया उसे जेल की सजा हो गई. उसके पति ने महिला पर यह आरोप लगाया था कि उसने बिना पूछे उसका फोन इस्तेमाल कर लिया था. इस मामले में महिला पर मुकदमा कर दिया गया. मामले की सुनवाई अमीरात के रस अल खैमाह में एक अदालत में हुई.
अदालत ने बिना पूछे अपने पति के फोन को देखने के मामले में महिला को दोषी करार देते हुए तीन महीने जेल की सजा सुनाई है. स्टेप फीड के मुताबिक, पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर करके यह आरोप लगाया कि महिला उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया. उसके खिलाफ अपनी रिपोर्ट में, शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसके फ़ोन की सभी जानकारी को किसी अन्य डिवाइस पर कॉपी कर दी ताकि वह बाद में इस जानकारी को पढ़ सके.
आपको यह बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात का साइबर क्राइम कानून काफी सख्त हैं, खासकर तब जब ऑनलाइन व्यक्तियों की गोपनीयता की सुरक्षा की बात आती है. देश के इस कानून के तहत, किसी व्यक्ति के फोन का इस्तमाल करना उसकी इजाज़त के बिना अवैध है.