एक तेल टैंकर में शनिवार को जबर्दस्‍त ध’मा’का हो गया जिसकी चपेट में आकर 57 लो’गों की मौ’त हो गई. जबकि 65 लो’ग घा’य’ल हो गए।
 
सरकारी समाचार एजेंसी टीबीसी टाइफा के मुताबिक टैंकर से तेल लीक हो रहा था जिसे इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थी। तभी अचानक से विस्‍फोट हो गया जिससे बड़ी संख्‍या में लोग मारे गए। यह विस्‍फोट तंजानियां की राजधानी डार ए सलाम के पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर हुआ।
 

 
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख विलब्रोड माटाफुंगवा ने संवाददाताओं को बताया कि यह दुर्घटना मोरोगोरो (Morogoro) में हुई। इस दुर्घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं।
 

 
धमाके से पहले के फुटेज को देखने से पता चलता है कि पीले रंग के टैंकर के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद उसमें से तेल लीक कर रहा है जिसे भीड़ इकट्ठा करने जुटती है। अचानक आग पकड़ने से टैंकर में धमाका होता है जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ जाते हैं।
 

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इस हादसे में कई ऐसे लोग भी मा’रे गए जो तेल चोरी नहीं कर रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के चपेट में आनेवाले ज्यादातर मोटरसाइकल सवार थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *