संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने यहां आने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि वे अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण यात्रा करने से कम से कम 6 महीने पहले करवा लें ताकि उनकी यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। गल्फ न्यूज ने बताया कि दूतावास ने पासपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर यह सलाह इसलिए जारी की है क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों में यहां घूमने आने वाले लोगों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। अबू धाबी में भारतीय दूतावास के काउंसलर एम राजामुरूगन ने कहा कि आने से पहले पासपोर्ट की वैधता अवधि की जांच करें, यात्रा दस्तावेज की जांच करें और यह न भूलें कि यूएई में रहने की अंतिम तारीख क्या है। राजामुरूगन ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की तैयारी कम से कम 6 महीने पहले करें।
आपके पास पासपोर्ट है। कई साल पहले बनवाया था। काफी समय से कहीं जाना नहीं हुआ, इसलिए उसकी वैलिडिटी के बारे में याद नहीं है। अचानक भारत के बाहर किसी दूसरे देश का दौरा तय हो गया है। मुमकिन है कि इमरजेंसी में दूसरे देश जाने का प्लान बन गया। वीजा लगवाने के लिए पासपोर्ट देखने गए तो पता चला कि उसकी वैलिडिटी कुछ महीने पहले ही खत्म हुई है। ऐसे में आपके पास दो ही चारा है। या तो फौरी तौर पर जो दौरा तय हुआ है, उसे रद कर दिया जाए या फिर पासपोर्ट को रिनीवल कराया जाए। हम आपको बता रहे हैं कि ऐसी सूरत में आपको क्या करना है? आप अपने पासपोर्ट को कैसे रिनीवल करा सकते हैं। आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
पासपोर्ट को कैसे renew करें | how to passport renew ऑनलाइन रिनीवल के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की आफीशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर विजिट करना होगा अगर आप इस वेबसाइट के यूजर हैं तो आपको सिर्फ एक्सिसटिंग यूजर लॉग इन पर क्लिक करना होगा
अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट करने जा रहे हैं तो आपको न्यू यूजर रजिस्टर नाव विकल्प पर क्लिक करना होगा अगर ऐसे किसी शहर में रह रहे हैं, जहां पासपेार्ट सेवा केंद्र का लोकल आफिस पहले से ही मौजूद है तो उसका चयन कर लें अगर आप किसी छोटे शहर में रह रहे हैं, जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकल आफिस मौजूद नहीं है तो आप अपने करीबी शहर में मौजूद केंद्र का चयन कर सकते हैं रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, घर का पता और डेट ऑफ बर्थ बताना होगा एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट कीजिए। सवालों को समझने के बाद रजिस्टर कर दीजिए अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें ईमेल आईडी के साथ
एक बार आपका अकाउंट बन गया पासपर्ड के साथ तो फिर फ्रेश या फिर रीइश्यू पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।