इस खबर को बताने के पहले आप सभी से एक शिफारिश है, कुछ लोग हमारे पेज पर आके लोगो को गुमराह करने कि कोशिश किया करते हैं. और आप को अगर कोई भी न्यूज़ हम बताया करते हैं तो ये कुछ लोगो का ग्रुप हर न्यूज़ के कमेंट में जाकर फेक न्यूज़, फेक न्यूज़ का रत लगाये रहते हैं. एवं गाली-गलौज भी करते है.
ऐसे में आप से ही एक प्रश्न है हम क्यूँ फेक न्यूज़ पब्लिश करेंगे इससे हमे फायदा क्या है? हमारे पत्रकार आपको वही न्यूज़ से रूबरू करवाते हैं जिनका जानना आपको जरुरी हो. ऐसे में हमारे पाठको से अनुरोढ है कि न गलत तत्वों से बचें.

कुवैत आंतरिक मंत्रालय ने 41 एशियाई और अफ्रीकी देशों से नौकरियों के प्रायोजकों से मुलाकात की. कुवैत हुकूमत ने कहा है कि जो भी शख्स छुट्टी जाकर वापिस आएगा तो उसके लिए ज़रूरी है कि वो आकर मेडिकल कराए ये ज़िम्मेदारी कफील की होगी के वो छुट्टी काटकर आकर मेडिकल कराए. मेडिकल भी हर बार तजदीद होगा. इसकी जिम्मेदारी कफील की है कि वो आते ही अपने उम्माल का मेडिकल कराए. आपको बता दें कि ये नियम सीर्फ घरेलू नौकरों और ड्राईवर के लिए बनाया गया है.

नए नियम भारत, बांग्लादेश, फिलीपींस, श्रीलंका, इथियोपिया और अन्य देशों के घरेलू सहायकों पर लागू होते हैं। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 650,000 घरेलू सहायक(नौकर ) , जो मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप, फिलीपींस और कई अफ्रीकी देशों से हैं, कुवैत में काम करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *