इस तारीख़ से रियाद और जेद्दाह- इंडिया के लिए शुरू हो रही नई सस्ती फ़्लाइट, ये है पूरा टाइम टेबल
अगर आप सऊदी अरब में रह रहें है और विमान के किराए से परेशान है तो आपके लिए एक अछी खब्बर है अगले महीने से देश की दिग्गज लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी में शुमार स्पाइसजेट आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने जा रही है। जिसकी सारी लॉंच डेट का घोषणा भी कर दिया है। यह नई उड़ानें मुंबई और दिल्ली से शुरू होगी।
इन शहरों के लिए होगी डायरेक्ट फ्लाइट
जिन शहरों के लिए स्पाइसजेट डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रहा है उसमें रियाद, जी बिलकुल रियाद से सीधे इंडिया, ढाका, जेद्दाह शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि वो इन रूट्स पर 168 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन करेगी।
पहली बार इन शहरों के लिए फ्लाइट
स्पाइसजेट ने कहा है कि वो पहली लो कॉस्ट एयरलाइन है जो मुंबई को रियाद और ढाका से व दिल्ली को ढाका और जेद्दाह से कनेक्ट करेगी। रियाद साउदी अरब की राजधानी है। स्पाइसजेट का मध्य पूर्व में चौथा और अंतरराष्ट्रीय तौर पर 10वां शहर है। कंपनी ने कहा मुंबई-ढाका-मुंबई और मुंबई-रियाद-मुंबई की उड़ान 25 जुलाई व 15 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं दिल्ली से ढाका और जेद्दाह की उड़ान 31 जुलाई से शुरू होंगी।