भारत ने अपने सभी दूतवास को जारी किया एक निर्देश दिया है जो केरल में आये बाढ़ के दौरान मदद की रूप में दिन जाने वाली दूसरे देशों की राशि से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों से बाढ़ का कहर झेल रहे केरल को लेकर मदद का ऐलान किया है. लेकिन भारत ने अपने सभी दूतावास से कहा है कि केरल के लिए विदेशी सरकारों से आ रही मदद ना लें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने दूतावासों को कहा कि भारत में 2004 से यह नीति है कि घरेलू आपदाओं में सरकार स्व-संसाधनों से निपटती है और विदेश से तब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं लेती, जब तक उसे जरूरत ना हो.
बता दें कि बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल की मदद के लिए 700 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह जानकारी दी है. इससे पहले भी 18 अगस्त को यूएई ने केरल की मदद का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने भी पहले केरल को 100 करोड़ रुपये की मदद दी थी.