कोरोनावायरस के नए स्वरूप को देखते हुए भारत ने विदेश से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं.  यह नियम और लगभग सारे भारतीय एयरपोर्ट पर लागू किया जाएगा.
नए नियम के अनुसार जो भी भारतीय प्रवासी विदेशों से लौट रहे हैं और उन्हें अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना होगा और उसके उपरांत ही वह एयरपोर्ट से बाहर जा सकेंगे.

Indian citizens queue at Kuwait International Airport before boarding a repatriation flight to India, in Kuwait City, on May 9, 2020. – On May 7 India has begun a massive operation to repatriate some 15,000 nationals stuck abroad, after banning all incoming international flights in late March in one of the world’s strictest virus lockdowns, leaving vast numbers of workers and students stranded. (Photo by – / AFP)

सर्वप्रथम इस कदम को कर्नाटक के एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने सारे हवाई अड्डे पर लागू करवाया है जिसमें बेंगलुरु और बेंगलुरु एयरपोर्ट  शामिल हैं.  इसके साथ ही कोरोनावायरस की शक होने पर उन्हें 15 दिन के क्वॉरेंटाइन के लिए रोक लिया जाएगा.
कल दिल्ली आए लंदन से भारतीय प्रवासी जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था वह उस सेंटर से भाग निकला जिसके बाद वहां पर तैनात अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.
भारत में सारे अधिकारियों को नए स्वरूप को देखते हुए इसके मद्देनजर सख्ती से निपटने और लोगों को नए नियम पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध करवाया गया है.
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *