मुंबई-कुवैत और मुंबई-दुबई के शुरू होंगी इंडिगो की नई उड़ाने

  • दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाली छह नई इंटरनेशनल उड़ाने भी शुरु करेगा एयरलाइन
  • 25 जुलाई को इंडिगो ने दिल्ली से जेद्दाह के लिए की है नई फ्लाइट शुरुआत
  • 5 अगस्त को इंडिगो मुंबई के साथ कुवैत को जोड़ने वाली रोजाना नॉन स्टॉप उड़ाने करेगा शुरू

 
जल्द ही एयरलाइन मुंबई और दुबई के बीच अपनी तीसरी नॉन-स्टॉप रोजाना उड़ाएगा

  • मुंबई-सिंगापुर रुट और मुंबई बैंकॉक रूट पर रोजाना नॉन स्टॉप विमान उड़ाएगा इंडिगो
  • 5 सितंबर से जोधपुर और दिल्ली और जोधपुर अहमदाबाद के बीच नॉन स्टॉप उड़ाने शुरु कर रहा है इंडिगो
  • एयरलाइन ने ट्वीट करके दी यह जानकारी
  • 1999 रुपये से शुरु होगा दिल्ली और अहमदाबाद से रोज नॉन स्टॉप रुट का किराया
  • जोधपुर होगा इंडिगो का 56वां डेस्टीनेशन(गंतव्य)

 
एयरलाइन ने की है 20 जुलाई से कोलकाता से शिलॉन्ग के बीच एक नई उड़ान की शुरुआत

  • देश भर में सस्ती उड़ाने मुहैया कराने वाली कंपनी मानी जाती है इंडिगो
  • जून के अंत में इंडिगो के पास 235 विमान
  • 70 से अधिक डेस्टीनेशंस केलिए उड़ान भरते हैं इसके विमान
  • भारत की लीडिंग एयरलाइन इंडिगो
  • जो रखती है डोमेस्टिक एयर पैसेंजर मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी

 

5 सितंबर से जोधपुर और दिल्ली और जोधपुर अहमदाबाद के बीच नॉन स्टॉप उड़ाने शुरु कर रहा है। 56वें डोमेस्टिक डेस्टीनेशन जोधपुर के लिए इंडिगो ने कहा है कि खम्मा घाणी कहते हुए महलों और वहां की संस्कृति से रूबरू करा रहा है। एयरलाइन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हम दिल्ली और अहमदाबाद से रोज नॉन स्टॉप उड़ाने शुरु कर रहे हैं। इस नए रूट का किराया 1999 रुपये से शुरु हो रहा है। जोधपुर इंडिगो का 56वां डेस्टीनेशन(गंतव्य) होगा।
एयरलाइन ने 20 जुलाई से कोलकाता से शिलॉन्ग के बीच एक नई उड़ान की शुरुआत की है। साथ ही इंडिगो 22 अगस्त से मुंबई-सिंगापुर रुट और मुंबई बैंकॉक रूट पर रोजाना नॉन स्टॉप उड़ाने शुरु करेगा। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाली छह नई इंटरनेशनल उड़ाने भी शुरु करेगा। एयरलाइन ने कहा कि, नई उड़ाने दिल्ली-जेद्दाह, मुंबई-कुवैत और मुंबई-दुबई के रुट पर उडेंगी। इंडिगो अपने नए रूट का विस्तार कर रहा है। जून के अंत में इंडिगो के पास 235 विमान थे। जो कि 70 से अधिक डेस्टीनेशंस केलिए उड़ान भरते हैं।
सस्ते किराये पर यात्रा कराने वाली इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा है कि, 25 जुलाई और 5 अगस्त को इंडिगो इंडिगो दिल्ली को जेद्दाह और मुंबई के साथ कुवैत को जोड़ने वाली रोजाना नॉन स्टॉप उड़ाने शुरु केरगी। इसके अलावा सेक्टर में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइन मुंबई और दुबई के बीच अपनी तीसरी नॉन-स्टॉप रोजाना उड़ाने भी शुरु करेगा। मौजूदा समय में इंडिगो भारत की लीडिंग एयरलाइन है, जो कि डोमेस्टिक एयर पैसेंजर मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। इंटरग्लोब एविएशन ने पिछले हफ्ते 30 जून को समाप्त तिमाही में 203,1,203.14 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *