सऊदी: मक्का में हज के बाद एक हाजी ने एक खतरानक कदम उठाकर सबको चौंका दिया. उसने मस्जिद अल-हरम की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. इस दौरान दो लोग जख्मी भी हो गयी. जबकि हाजी के इस कदम से दूसरे हाजियों के बीच जबरदस्त अफरातफरी मच गयी है. यह तो गनीमत रही की बात कुछ ही लोगों तक फैली नहीं तो वहां अफवाह भी फैल सकती थी, जो भारी भगदड़ का रूप धारण कर जाता.

सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट में शुक्रवार सुबह ग्रैंड मस्जिद यानी मस्जिद अल-हरम की छत से मताफ (पवित्र काबा के चारों ओर घिरा हुआ क्षेत्र) के तल पर कूदने के बाद एक अरब हज यात्री की मृत्यु हो गई. दो पवित्र मस्जिदों के मामलों के प्रेसीडेंसी अहमद अल-मंसूरी के मुताबिक, हज के बाद जब यह शख्स छत से कूदा तो दो अन्य हाजी उस वक़्त तवाफ़ कर रहे थे. यह दोनों ही हाजी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये.

इस संबंध में अल-मंसूरी ने कहा कि यह घटना 8.10 बजे हुई थी जब हज यात्री मस्जिद अल -हरम की छत से नीचे कूद गया. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही यह सच्चाई सामने आ जाएगी की आखिर हाजी ने ऐसा कदम क्यों उठाया.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *