भारत में महिलाओ पर बढ़ रहे लगातार अत्याचार और धोखाधड़ी को देखते हुए महिला व बाल विकास मंत्रालय ने बड़ा ही सूझ बुझ भरा कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी से मारपीट, झूठ बोलकर विवाह करने, अदालती आदेश की अवहेलना जैसे मामलों में सरकार ने अबतक पिछले दो माह में 25 एनआरआई पतियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। ऐसे लोग अब दुबारा विदेश नहीं जा सकेंगे। इनमें से आठ मामलों में महिला व बाल विकास मंत्रालय की सिफारिश पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया।
महिला व बाल विकास मंत्रालय में सचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा, पुख्ता शिकायतों के आधार पर एनआरआई पतियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, पहले अधिकांश शिकायतें पंजाब से आती थी लेकिन अब हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत देशभर से शिकायतें मिल रही हैं। अधिकांश शिकायतें भारत में रह रही महिलाओं ने की हैं। सचिव ने कहा, जो एनआरआई पति विदेश में हैं उनके प्रर्त्यपण की कोशिश अगले चरण में की जाएगी।