विदेश: यहां फिर हुआ भीषण आत्मघाती हमला, मारे गए कई लोग, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
अभी अभी सामने आयी एक बड़ी खबर के मुताबिक भारत के सटे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर एक आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 10 से अधिक लोग मारे गए हैं. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा जा रहा है. राहत बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि इससे पहले जून के महीने में भी काबुल में आत्माघाती हमला हुआ था जिसमें 15 से ज्यादा की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे. अफगान न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, कुंडुस प्रांत में बड़ा तालिबानी हमला हुआ है.
इसमें 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मौत का यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है. इन हमलों से एक बार फिर से पूरा अफगानिस्तान दहल उठा है, अफगानिस्तान के मासूम लोग काफी दहशत में आ गए हैं. आतंकी हमलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.