जिले के बड़हरिया प्रखंड के चैनछपरा गांव में शनिवार की देर शाम मृत शेख नासिर उर्फ मन्नू अली का शव ताबूत में पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार में लोगों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की काफी भीड़ वहां एकत्रित हो गई।

मन्नू की जगह ताबूत में उसके शव को देख उसकी पत्नी मेहरुन निशा चीख-चीख कर रो रही थी। बता दें कि मन्नू 10 नंवबर को सऊदी से छुट्टी पर अपने घर आने वाला था। उसकी टिकट कंपनी द्वारा करा दी गई थी, लेकिन उसके खुदकुशी कर लेने की वजह से उसकी जगह उसका शव शनिवार की देर शाम उसके घर पहुंचा। मन्नू अली 10 वर्षों से विदेश में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। लेकिन वह प्रत्येक वर्ष अपने स्वदेश आ जाता था।

मन्नू अली चार भाइयों में सबसे था प्यारा मृतक शेख नासिर अली उर्फ मन्नू अली चार भाइयों में सबसे प्यारा था। वह भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई शेख निजामुद्दीन उर्फ सोनू अली,दूसरा नंबर मृतक मन्नू अली, तीसरा रज्जाक उर्फ टन्नू अली एवं सबसे छोटा मो. फिरदौस अली है। तीन भाइयों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा भाई मो. फिरदौस अली की शादी नहीं हुई है। मृतक को तीन बहने हैं जिसमें दो की शादी हो चुकी है। एक की शादी नहीं हुई है।
