सऊदी अरब में मक्का में हज करने आए दूसरे मुल्कों के नागरिकों को कड़ी चेतावनी दी है। इस हफ्ते दुनियाभर से लाखों मुस्लिम हज करने मक्का पहुंचे हैं।
जिन्हें सऊदी सरकार ने आगाह करते हुए यह कहा कि वे सियासत से दूर रहें और सिर्फ हज पर ध्यान दें।

यह सलाह ऐसे समय पर दी गई है जब सुन्नी बहुल सऊदी अरब और शिया बहुल ईरान के बीच तनाव चरम पर है।
मक्का की ग्रांड मस्जिद के इमाम अब्दुलरहमान अल-सुदैस ने गुरुवार को यहां कहा, ‘हज सियासी संघर्ष या सांप्रदायिक नारे लगाने के लिए स्थान नहीं है।’

इस हफ्ते की शुरुआत में मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल-फैसल ने भी हज यात्रियों से कहा था कि वे सभी मसलों को अपने मुल्कों में छोड़कर आएं और यहां से लौटने के बाद ही उन पर चर्चा करें।
सऊदी अधिकारियों के अनुसार, अब तक 18 लाख से ज्यादा हज यात्री मक्का पहुंच चुके हैं।
 

पहुंचने के बाद हज यात्री काबा की परिक्रमा करते हैं।
हज यात्रा पांच दिनों की होती है।
तीसरे दिन बकरीद के बाद हज यात्री मुजदलिफा की तरफ जाएंगे और शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदा करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *