सऊदी अरब में फायरिंग की एक वारदात से दहशत फैल गई है. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया है. इस घटना की पुष्टि सऊदी अरब गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने भी की है. उन्होंने बताया है कि सुरक्षा बलों ने अलबैकरिया टाऊन में एक संदिग्ध व्यक्ति को गोलियां मार कर घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि घायल होने वाला व्यक्ति दाइशी दृष्टिकोण से प्रभावित है और ऐसी चीज़ पहने हुए था जो आत्मघाती जैकेट मालूम हो रही थी.

मुहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के दौर में सऊदी अरब बहुत ही संकटमयी दौर से गुज़र रहा है और अधिकतर देश के विभिन्न क्षेत्रों में फ़ायरिंग और सशस्त्र झड़पों की सूचनाएं मीडिया में आती रहती हैं.

इससे पहले अप्रैल के महीने में रियाज़ में शाह सलमान के महल के आसपास फ़ायरिंग की घटना हुई थी जिसमें आठ व्यक्ति हताहत हुए थे और ऐसी भी रिपोर्टें मिली थीं कि सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान भी इस घटना में घायल हो गये थे. इस मामले में और भी जानकारी के लिए बने रहें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *