रियाद: हाल ही में सऊदी अरब में एक ऐतहासिक फैसले के तहत महिलाओं को ड्राइविंग की छूट दी गई थी. उसके बाद अब यहां की महिलाओं ने अपनी एक और आजादी की मांग कर दी है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दरअसल सऊदी की महिलाओं ने बुर्के को पहनने से इंकार कर दिया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध जाहिर किया है.
ट्विटर पर ‘#इनसाइड आऊट अबाया’ का इस्तेमाल कर दर्जनों महिलाओं ने उल्टे बुर्के पहने अपनी तस्वीरें साझा कीं. महिलाओं के इस तरह विरोध जाहिर करने पर महिला कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे विरोध करने का नया तरीका बताया है.
मार्च में वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि बुर्का पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं है, बल्कि शरिया के मुताबिक महिलाओं को पुरुषों की तरह शालीन कपड़े पहनने चाहिए. उन्होंने कहा था कि यह फैसला पूरी तरह महिलाओं को करना है कि वो अपने लिए किस तरह के कपड़ों को शालीन मानती हैं. वली अहद के इस बयान के बावजूद सऊदी महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने की खुली छूट नहीं मिल पायी है. इसे लेकर वहां की महिलाओं के बीच खासी नाराजगी है.