सऊदी अरब से अपने वतन लौटा हिमाचल प्रदेश का एक युवक अपने ही देश में लूट का शिकार बन गया. हिमाचल पथ परिवहन की बस में युवक दिल्ली से ऊना आ रहा था कि तभी अज्ञात शातिरों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे लूट लिया.

शातिरों ने पीड़ित के बैग में रखे सामान, पासपोर्ट, मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया. बस के चालक और परिचालक ने युवक को बेहोशी की हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया है, जहां युवक का इलाज जारी है. हालांकि युवक को 12 घंटे बाद भी होश नहीं आया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
 
ऊना जिला के गांव जोल का निवासी राज कुमार सऊदी अरब से नौकरी करता है. राजकुमार बुधवार रात करीब 11 बजे सऊदी अरब से दिल्ली पहुंचा. दिल्ली से ऊना के लिए HRTC की बस ली. रास्ते में एक अंजान व्यक्ति ने राज कुमार को कुछ पिलाया या सूंघाया, जिसके बाद राजकुमार बेहोश हो गया.
 
पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को दी सूचना
चंडीगढ़ से आगे बस पहुंचने पर कडंक्टर ने देखा कि राज कुमार बेहोशी की हालत में है, काफी देर तक होश न आने के बाद जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचित किया. ऊना पहुंचने पर राज कुमार को परिजनों की मदद से ऊना अस्पातल में भर्ती करवाया गया, जहां पर राजकुमार का उपचार जारी है. चिकित्सकों की माने तो फिलहाल राजकुमार की हालत खतरे से बाहर है.
 
फिलहाल नहीं पता क्या-क्या लूटा : एसएसपी
एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि व्यक्ति अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. होश आने के बाद पीड़ित के बयान लिए जाएंगे. शातिरों ने व्यक्ति के बैग से क्या-क्या सामान व कितनी नगदी उड़ाई है, इसका पता भी बयान दर्ज करने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *