सऊदी और कनाडा के बीच जारी विवाद के दौरान तेल ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है. इस संबंध में सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री मंत्री खालीद अल फालिह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब तथा कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद के कारण सरकारी तेल कंपनी आरामको के ग्राहक कनाडा में प्रभावित नहीं होंगे.
सऊद अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी द्वारा गुरुवार को तड़के पूछे गए सवाल के जवाब में श्री फालिह ने कहा कि तेल आपूर्ति चिंता का विषय नहीं है.
गौरतलब हो कि सऊदी अरब ने गत रविवार को कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी और रियाद में स्थित कनाडा के राजदूत को वापस भेज दिया.
इसके साथ ही सऊदी अरब ने सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक तथा चिकित्सकीय कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है. रियाद में गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग करने के बाद सऊदी ने नाराज होकर कनाडा के खिलाफ यह फैसला लिया था.