सऊदी जेल में बंद युवक की रिहाई को लेकर परिवार ने उठाया यह कदम, बचा था यही एक रास्ता
सऊदी अरब की आभा खबीस जेल में पिछले ढाई साल से बंद गांव राणासर के युवक राकेश जांगिड़ की रिहाई को लेकर युवकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के आगे धरना दिया। बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम ज्ञापन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश लाटा के नेतृत्व में दिए गए धरने पर युवकों ने आक्रोश जताते हुए युवक की तुरंत रिहाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि एक सड़क दुर्घटना के मामले में राकेश जेल में बंद है। कई बार जिला प्रशासन, विधायक व सांसद के माध्यम से इसकी रिहाई के प्रयास किए गए, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त के प|ी व दो बच्चे है। इस घटना के सदमे से पीडि़त के पिता की मृत्यु भी हो चुकी है। पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
समय रहते इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीडि़त परिवार सहित लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। धरने पर शंकरलाल गुर्जर, किशनसिंह, सुशील स्वामी, राजू जांगिड़, भंवरलाल जांगिड़, नरेंद्र राठौड़, रोहिताश, प्रमोद, बाबूलाल, बीएन राजोतिया, सचिन जांगिड़ सहित पीडि़त परिवार बैठा।