सऊदी महिलाओं ने अपने प्रतिभा का उदहारण इस कदर दिखाया है कि अरब सहित पूरा देश उनका गुणगान करने लगा है. इतना ही नहीं सऊदी महिलाओं के काबिलियत को देख कर सऊदी सरकार के तरफ से एक और ऐलान किया गया है. जिसमें में यह कहा गया है. अब सऊदी महिलाऐं एयर होस्टेस के लिए भी भर्ती हो सकती है. अब सऊदी महिलाऐं भी पायलट बन सकती हैं.

वर्ल्ड न्यूज़ हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब की एयरलाइन कंपनी फ्लाइनस ने पहली बार सह-पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट्स के रूप में काम करने के लिए महिलाओं की भर्ती का आयोजन किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत पिछले 24 घंटे में एक हजार महिलाओं ने सह-पायलट पद के लिए कंपनी के पास आवेदन किया है. बुधवार को कंपनी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर 1000 महिलाओं ने आवेदन कर दिया. महिलाओं के देश में बढ़ती भागीदारों से देश के अर्थशास्त्री भी काफी खुश हैं.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *