सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित अन्य खाड़ी देशों में आज जुल हिज्जाह की चाँद देखी जाएगी।
सऊदी अरब कोर्ट ने मुसलमानों को ज़रूर से ज़रूर चाँद देखने का आग्रह किया है ताकि अपनी गवाही या चाँद दिखने का दावा वे कोर्ट में करा सके।
ऐसा करने से देश में चाँद का ऐलान कर दिया जाएगा और हर मुसलमान इस बात वाकिफ होगा कि आने वाले इस दिन को ईद अल अज़हा मनाई जायेगी।
आज जुमेरात यानी 1 अगस्त की मग़रिब में चाँद देखे जाएंगे इसे ये पता चल जाएगा कि आखिर ईद अल अज़हा कब मनाई जायेगी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक बयान में, मुसलमानों से कहा गया है कि वे अपने चाँद के देखे जाने की रिपोर्ट करें – या तो उनकी आँखों या दूरबीन से – निकटतम अदालत में इस बात गवाही ज़रूर दर्ज करवा दे।
अगर ज़ुल हिजाह 2 अगस्त से शुरू होता है, तो ईद अल अधा 11 अगस्त को यूएई सहित इस क्षेत्र में आएगा।
खाड़ी देशों जैसे सऊदी अरब ,संयुक्त अरब अमीरात , कुवैत ,क़तर और कई देशों में ईद अल अज़हा की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है, UAE में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के कामगारों को बराबर दिनों की छुट्टी देने की घोषणा हुई है तो वहीँ कुवैत शहर के कामगारों को ईद अल अज़हा से पहले उनके वेतन देने का ऐलान हो गया है ताकि वे अपने त्यौहार को अच्छे से मना सके।