सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासी कामगारों में कई ऐसे हैं जिन्हें अपने इकामा की एक्सपायरी तारिख और वैधता के बारे में जानने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन हम जो तरिके बताने जा रहे हैं उसके उसके माध्यम से कामगार आसानी से यह पता कर सकते हैं कि उनकी इकामा की वैधता कब समाप्त हो रही है.
सबसे पहले यह बता दें कि इकामा की वैधता या समाप्ति तिथि की जांच के लिए सिर्फ आपको सऊदी इकामा नंबर की आवश्यकता है.
उसके बाद किंगडम और सऊदी अरबिया के मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर के आधिकारिक(official) वेबसाइट https://www.moi.gov.sa/ पर जाएं.
वेबसाइट खोलने के बाद अब अपना इकामा नंबर और इमेज कोड दाखिल करें.
अब VIEW पर क्लिक करें.
अब आप बॉक्स के ऊपर अपने इकामा की वैधता और अंतिम तारिख देख सकते है जैसा कि निचे इमेज में दिखाया गया है.
आप नीचे दिए गए इन तरीके से भी अपने इकामा की अंतिम तारिख और वैधता जान सकते हैं.
1. एमओआई वेबसाइट (www.moi.gov.sa) से भाषा के रूप में अंग्रेजी चुनें.
2. अब इलेक्ट्रॉनिक इन्क़ुआरि पर जाएँ , अब एक मेनू खुल कर आयेगा उस में से पासपोर्ट पर जाएँ.
3. उस पर जाने के बाद एक और मेनू खुले गा वहां से आप Query Iqama Expiry Service को चुनें.
अब आप दो इनपुट बॉक्स के साथ एक वेबपेज देख सकते हैं.
4. आप अपने जिस इकामा की जानकारी हासिल करना चाहते है उसका नंबर पहले बॉक्स में लिखें.
5. और अब दोसरे बॉक्स में कैच्पाकोड लिखें जो आप पहले बॉक्स के निचे देख सकते है ।
6. VIEW पर क्लिक करें, अब आप अपने इकामा की अंतिम तारिख या वैधता देख सकते हैं।
और ऊपर फॉर्म में कुछ इस तरह लिखा होगा (Iqama is valid till :1440/04/26)