जेद्दाह: सऊदी अरब एयरलाइंस की उड़ान एसवी 3818, जो मदीना से ढाका तक यात्रा कर रही थी, इस फ्लाइट की  जेद्दाह एअरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी क्योंकि नोज लैंडिंग गियर में अचानक खराबी सामने आई जिसकी वजह से वक़्त रहते जेद्दाह में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
अरब न्यूज़ के मुताबिक, सौदिया एयरबस ए 330-200 – ऑनूर एयर (रेग. टीसी-ओसीएच)से लिए गये विमान के नोज गियर खराब होने के बाद जेद्दाह के किंग अब्दुलज़ीज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की.

SOURCE: SAUDI GAZETTE

विमान ने जेद्दाह ऐत्पोर्ट पर कई घंटों तक फसा रहा और उसे दो लो पासेज करने के लिए मजबूर होना पड़ा जब तक कि इसे रनवे 34 आर पर स्थानीय समय 22:00 बजे जमीन पर लैंडिंग करने की अनुमति नहीं दी गई.

एयरबस 330 को काफी नुकसान हुआ, लेकिन आपातकालीन स्लाइड के माध्यम से यात्रियों को खाली कर दिया गया और अब तक कोई चोट नहीं हुई है. अगर वक़्त रहते आपातकालीन लैंडिंग ना की जाती तो होता बहुत भयंकर हादसा है. अल्लाह का शुर्क है की वक़्त रहते सभी यात्रियों को बचा लिया गया लेकिन सऊदी विमान को काफी नुक्सान हुआ है.
 

जेद्दाह: सऊदी अरब एयरलाइंस की उड़ान एसवी 3818, जो मदीना से ढाका तक यात्रा कर रही थी, इस फ्लाइट की  जेद्दाह एअरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी क्योंकि नोज लैंडिंग गियर में अचानक खराबी सामने आई जिसकी वजह से वक़्त रहते जेद्दाह में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *