सऊदी में महिलाओं को घर से भगाने में चार शख्स ने की मदद, हुआ ये अंजाम
सऊदी: ऐसी कहावत भी है कि ‘बुरे काम का बुरा नतीजा सुन भाई चाचा सुन भाई भतीजा’, यह कहावत ऐसे ही नहीं बनी हैं बल्कि इसमें पूरी सच्चाई है. बता दें कि बुरा काम में साथ देने वाले चार शख्स को उस काम का अंजाम भी बुरा ही भुगतना पड़ा. इन चारों शख्स ने दो सऊदी महिलाओं को उनके घर से भगाने में उनकी मदद की थी. सऊदी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.
इस मामले के सामने आने के बाद सऊदी अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. स्टेपफीड के अनुसार इन दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी उनके घर से भागने के बाद हुई. आपको बता दें कि यह दोनों महिलाए बहनें है, जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है. महिलाओं के रिश्तेदारों ने कहा कि वे उनके गायब होने से चौंक गए थे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में किसी भी पारिवारिक मुद्दों को झेला था.
इस हफ्ते की शुरुआत में, महिलाऐं बरिदा नाम के शहर में स्थित एक रेस्ट स्टॉप में चार लोगों के साथ मिली. तब पुलिस को शक हुआ तो पता चला की यह वही महिलाऐं हैं जो अपने घर से भागी हुयी है. पुलिस ने सभी को अपने हिरासत में ले लिया. उन सबसे पूछताछ चल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.
Exclusively Reported First at: सऊदी में महिलाओं को घर से भगाने में चार शख्स ने की मदद, हुआ ये अंजाम