जहां सऊदी अरब में बस एक महीने बाद महिलाओं को ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किये जायेंगे तो वहीं अल-बहा क्षेत्र में हाईवे पर ड्राइविंग करती हुई एक सऊदी महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह गिरफ्तारी मंगलवार को हुई, जब सोशल मीडिया पर हाईवे पर महिला को फॉलो कर महिला की ड्राइविंग विडियो बनाते हुए व्यक्ति ने यह सोशल मीडिया पर पोस्ट की और यह वायरल हो गयी.
रविवार को अपनी कार से महिला को हाईवे पर गाडी चलाते हुए देख विडियो बनाने वाले इस दृश्य की विडियो बनायीं, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस विडियो ने सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा कर दिया. विवाद हो जाने के बाद अधिकारीयों को महिला के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ी.
अल-बहा क्षेत्र के अधिकारीयों ने कहा की “गिरफ्तार किये जाने के बाद महिला से पूछ ताछ की गयी, जिसमे महिला ने बताया की “उसने ड्राइविंग इसलिए की क्योंकि उसे काम था,उसका पति बीमार था और उसे कोई ड्राईवर भी नहीं मिला जो उसे अस्पताल तक ले जा सके.”
महिला के पति ने उसे “अवैध रूप से” वाहन चलाने से प्रतिबंधित एक पेपर पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद महिला को रिहा कर दिया गया. रिहाई से पहले महिला के पति ने एक पेपर पर हस्ताक्षर कर कहा की “वह तब तक ड्राइविंग नहीं करेगी जब तक सऊदी अरब में महिलाओं पर लगा ड्राइविंग बैन पूर्ण तरीके से समाप्त नहीं हो जाता.” इस विडियो के वायरल हो जाने के बाद कई लोगों ने महिला का साथ दिया तो कई लोगों ने महिला की आलोचना की .