सऊदी: सऊदी के रियाद में वहां के रहने वाले एक शख्स ने एक प्रवासी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव किया. सऊदी शख्स ने रियाद शहर के सार्वजनिक पार्क पर प्रवासी क्लीनर को बिना मतलब का थप्पड़ मार दिया. साथ ही उस पर उसपर हमला भी बोल दिया. इस घटना के सामने आने के बाद उसपर कड़ी कार्रवाई की गयी है. सऊदी अधिकारियों ने एक सऊदी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
स्टेपफीड की माने तो इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सऊदी पुलिस इस सऊदी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस घटना का विडियो देखने के बाद हजारों लोगों को सऊदी शख्स पर गुस्सा आया और कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की. गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है जब सऊदी में प्रवासी कर्मचारी के साथ इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी सऊदी प्रवासी कर्मचारियों पर अत्याचार करते नज़र आयें है. मालूम हो कि अभी हाल ही में एक सऊदी सिक्यूरिटी ऑफिसर ने प्रवासी कर्मचारी पर खोलती हुयी चाय फेक दी थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी थी.
कई ने विशेष रूप से नस्लवाद को उजागर किया कि क्योंकि सऊदी एशियाई और अफ्रीकी प्रवासी श्रमिकों के साथ भेदभाव करते है. बता दें की सऊदी में 9 मिलियन प्रवासी कर्मचारी काम करते है. लेकिन अब सऊदी सरकार किसी विदेशी पर हुए अत्याचारों के मामले को गंभीरता से ले रही है. सऊदी सरकार इस तरह की अनुचित हरकत के खिलाफ एक्शन ले रही है, जिससे प्रवासियों के बीच थोड़ा अच्छा माहौल बना है.