सऊदी सरकार ने अपने एक और फैसले से लोगों को चौंका दिया है. सऊदी सरकार के आदेश पर यहां की पुलिस ने मक्का में मस्जिद अल हरम के इमाम और उपदेशक शेख सलेह अल-तालिब को गिरफ्तार कर लिया है. मिडिल ईस्ट मॉनिटर की माने तो अल-तालिब ने “बुराई करने” पर आखिरी बयान दिया था. इस वजह से ही उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.

बता दें कि, सऊदी सरकार ने सिर्फ कुछ ही महीनों में दर्जनों इमाम और कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. जिसके लिए सऊदी की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. अलक़ुद्सुल अरबी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर धार्मिक मामलों के बंदियों के पेज पर लिखा है कि अल तालिब ने रविवार को हाजियों को संबोधित किया था.

सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का कहना है कि अल तालिब ने अपने हालिया पत्र में गुप्त रूप से मुहम्मद बिन सलमान की ओर से कल्याणकारी परिषद की आलोचना की थी. जिसके बाद से वो सरकार की नजर में चढ़ चुके थे. इसलिए मौका मिलने पर सरकार ने अल तालिब पर एक्शन ले लिया.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *