सऊदी में सड़कों पर बड़ी बड़ी गाड़ियां दौड़ाने के बाद अब यहां की महिलायें एक और ऐतिहासिक काम करने वाली है. गाड़ी चलाने की आजादी मिलने के बाद अब सऊदी की महिलायें आसमान में हवाई जहाज को भी उड़ाने को तैयार है। बता दें कि महिलाओं को टैनिंग देने के लिए सऊदी में एक पहला
फ्लाइट स्कूल खोला गया है।
इस मामले में अल अरबिया न्यूज चैनल में आयी खबर की माने तो ऑक्सफोर्ड एविएशन एकेडमी सऊदी अरब के पूर्वी शहर दम्मम में एक नई शाखा खोलने जा रही है। सितंबर में शुरू होने वाली इस शाखा के लिए कंपनी को बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं।
सिविल पायलट बनने के लिए आवेदन करने वाली दलाल याशर का कहना है कि अभी तक यहां के लोग एवियेशन की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते थे ऐसे में महिलाओं के लिए पढ़ाई के लिए बाहर जाना तो दुश्वार था। लेकिन अब अपने देश में ही इसकी सुविधा शुरू होने से सभी को बेहद फायदा होगा। याशर ने आगे कहा कि अब वह दिन लद गए जब यहां महिलाओं को कुछ सीमित क्षेत्रों में ही काम करने की आजादी थी। अब उनके लिए हर क्षेत्र में रास्ते खुल रहे हैं। अगर आपमें इच्छाशक्ति है तो आपमें योग्यता भी है।