सऊदी/मक्का: मक्का में हज अदा करने के लिए दूसरे मुल्कों से करोड़ों तीर्थ यात्री सऊदी अरब आये. इस साल 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने हज अदा किया. इसी के साथ अराफात पर इबादत में मशगूल भी रहे. किसी ने अराफात में अपना दम तोडा और कई अराफात में पैदा हुए इस बीच हज की अदाई के बाद कईयों ने अपनी जान गवाई है. इसमें भारत के लोग भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हज पर गये दो कश्मीरी यात्रियों की पवित्र नगरी मक्का में जान चली गई. मौत के कारण हार्ट आटैक बताये जा रहे हैं. मृतकों के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि हज यात्रा की सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद ही दोनों की मौत हो गई.
हज अदा करने के बाद दोनों ने सीने में दर्द की शिकायत की. उसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान गुलाम मोहम्मद डार निवासी चिरकोट कुपवाड़ा और सजा बेगम पत्नी अली मोहम्मद लोन निवासी बनगाम कुपवाड़ा के रूप में हुई है. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को भारत भेज दिया जाएगा. आज से सऊदी से विदेशी हाजी अपने वतन के लिए रवाना होंगे.