सऊदी अरब में हज दौरान ऐसी घटना घटी हैं जो दिल को दहलाने वाली है. इस दौरान अपने खुदा की इबादत में खोए हुए 18 हाजियों की तड़प तड़पकर जान निकल गयी है. जानकारी के अनुसार इस दौरान भारी भीड़ द्वारा कुचले जाने से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि कई और दूसरे तरीके से भी मारे गए हैं. 18 हाजियों के मारे जाने की खबर सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
आपको बता दें कि सऊदी अरब में दुनिया भर से 2 मिलियन से ज्य्यादा हाजियों ने रविवार को हज शुरू किया. तेज़ बारिश और आंधी के दौरान भी हाजी इबादत में मशगूल नज़र आये. एक रिपोर्ट के अनुसार चार मिलियन मुसलमान मक्का शहर के बाहर ही मीना, मुजदालिफा और अराफात में भी मौजूद हैं जो दूसरे देशों से आये हैं.
कहा जा रहा है कि हज के दौरान गर्मी थकावट, थकान और दिल के दौरे पड़ने के वजह से भी लोगों की मृत्यु हो जाती हैं. घटना वहां के लिए आम बात हैं. मारे गए लोगों में कुछ वृद्ध महिलाएं भी शामिल हैं.