• भारत से सटे अफगानिस्तान में बुधवार की सुबह बड़ा धमाका
  • सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आई यात्री बस
  • एक साथ मारे गए 32 यात्री
  • मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल

 

  • धमाके में कई लोग हुए हैं घायल
  • जिनका अस्पताल में चल रहा है इलाज
  • सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा बलों की टीम
  • मौके पर की जा रही है जांच पड़ताल

 

  • अभी तक किसी ने नहीं लीबम हमले की जिम्मेदारी
  • बस देश के पश्चिमी शहर हेरात और दक्षिणी शहर कंधार के बीच एक मुख्य राजमार्ग पर जा रही थी
  • फराह प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मुहीबुल्ला मुहीब ने की है घटना की पुष्टि

 

  • उन्होंने मृतकों की संख्या और  बढ़ने की जताई है आशंका
  • तालिबानी चरमपंथी संबंधित क्षेत्र में हैं सक्रिय

 

  • तालिबानी आए दिन सरकारी अधिकारियों तथा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए अक्सर सड़क किनारे रख देते हैं बम
  • अफगानिस्तान में लगातार ऐसे हमलों को अंजाम देता रहता है तालिबान
  • हालांकि तालिबान 18 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के मकसद से अमेरिका के साथ कई शांति वार्ताओं में हुआ है शामिल
  • अफगानिस्तान की घटना को लेकर गंभीर है कई राष्ट्र

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *