विदेश मामलों के मंत्रालय ने बताया कि अल सलिल, रियाद, सऊदी अरब में एक ज़बरदस्त दुर्घटना हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप छह बहरीनी नागरिकों की मौक़े पर ही जाने चली गयी हैं.
हो गई और पांच अन्य प्रवासी भारतीय लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं, विदेश मामलों के मंत्रालय ने इस मामले में आपनी जाँच और सहयोग को आगे बढ़ा दिया हैं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने सारे लोगों की पहचान कर उनके घर वालों को सूचित कर दिया हैं. इधर भारतीय प्रवासियों की इस भीषण दुर्घटना में बचना किसी चमत्कार से काम नही कोई भी मान रहा हैं. यहा तक की एक साथी युवक ने हँसते ये भी कह दिया की सावन के महीने में भोले नाथ के व्रत ने इन्हें बचा लिया.
इस वक़्त घायलों को अस्पतालों से स्थनंतरित कर विशेस अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया हैं. विदेश मामलों के मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों के प्रति ईमानदारी से संवेदना व्यक्त किया, और घायल तेजी से ठीक होने की कामना करते हुए मामलों पे निगरानी रखे हुए हैं.